0 1 min 2 yrs
Spread the love

मुंबई। ‘बिग बॉस’ फेम ‘अर्शी खान’ ने लोकप्रिय पंजाबी गायक ‘सिद्धू मूसेवाला’ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही अर्शी खान ने भारत सरकार से भारत में प्रतिभाओं को सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है। अर्शी का कहना है, “मुझे लगता है कि प्रतिभाओं को सुरक्षा प्रदान करने में मदद करना हमारी सरकार का कर्तव्य है। यह व्यक्तिगत नुकसान नहीं था बल्कि यह हमारे देश के लिए एक नुकसान था। मेरा मानना है कि सरकार को इसके बारे में कुछ करना चाहिए और दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए। मैं पंजाबी मनोरंजन उद्योग में भी काम किया है और दिनदहाड़े जो हुआ उसे देखकर मैं चिंतित हो रहा हूं।”

इसे भी पढ़ें: ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने फोटो शेयर कर कैप्शन पूछा तो सुजैन खान ने किया ये कमेंट

“मैं भी जैसे कभी कभी स्टेज पर प्र्दशन करती ही हूं, तो ऐसे में मुझे भी सुरक्षा को लेकर डर तो लगता ही है। इसीलिए हम सब कलाकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाता तो है, जब कलाकार ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता का क्या होगा।” सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल और इश्क में मरजावां जैसे टेलीविजन शो में काम कर चुकीं अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने सिद्धू से मिलने का मौका गंवा दिया। गौरतलब है कि, पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इसे भी पढ़ें: ‘अपनापन बदलते रिश्तों का बंधन’ से डेब्यू करने के लिए तैयार श्रद्धा त्रिपाठी

अर्शी खान जिन्होंने 2019 में कांग्रेस ज्वाइन की वह आगे कहती हैं, “मैंने उनसे कई बार बात की है लेकिन उनसे मिलने का अवसर नहीं मिला। मुझे यकीन है कि कोई भी उनकी आवाज को नहीं मार सकता है और वह अपने गीतों के साथ जश्न के रुप में मनाए जाएंगे। मैं बस यही चाहती हूं कि उनके परिवार और प्रशंसकों को ताकत और शक्ति मिले।”

इसे भी पढ़ें: गुमनाम नायकों और दलितों की कहानियों को सामने लाने के लिए सिनेमा सबसे शक्तिशाली माध्यम: एमिली शाह

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *