0 1 min 2 yrs
Spread the love

एटा। कांग्रेस शासित राज्य पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में चूक को लेकर भाजपाईयों में रोष व्याप्त है। जिसके चलते जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भदौरिया के नेतृत्व में तमाम सदस्यों ने मशाल जुलूस निकाला। जुलूस शहर के शहीद पार्क से शुरू होकर घण्टाघर पर समाप्त हुआ।

इसे भी पढ़ेंः संदीप गुप्ता हत्याकाण्डः एटा बंद के दौरान व्यापारियों ने जुलूस निकाल नारेबाजी की

भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सहित युवा मोर्चा के सदस्यों ने कांग्रेस व पंजाब सरकार के खिलाफ नारे लगाए तथा मामले की गहनता से जांच कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष सहित भाजयुमो के सदस्यों ने कहाकि यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि अपने ही देश में प्रधानमंत्री को पंजाब सरकार ने अपने राज्य में आने से रोका और उनकी सुरक्षा भी नहीं करवा पाई।

इसे भी पढ़ेंः संदीप गुप्ता हत्याकाण्डः DIG मिले परिजनों से, बोले-6 लोग गिरफ्तार बाकी की तलाश जारी, अपराधियों की सम्पत्ति होगी कुर्क

विरोध करने के तरीके का यह मतलब नहीं कि आप (कांग्रेस) किसी की जान को जोखिम में डाल दे। हम यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर युवा नेता हर्ष पाठक, आकाश जैन ‘राजा’, अनिल यादव, पीयूष गुप्ता, लोकेश पचौरी, अमन राजपूत सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ेंः DIG से मिलकर लौट रहे एटा के व्यापारी को अलीगढ़ में गोलियों से भूना, मौत, सरकारी गनर और ड्राइवर पर शक, जानें पूरा मामला

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *