0 1 min 2 yrs
Spread the love

नईदिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी पूछताछ कर रही है। इससे पहले ईडी ने कांग्रेस नेता से सोमवार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। इसके बाद ईडी ने राहुल गांधी से मंगलवार को दोबारा पेश होने के लिए कहा था। ED के सामने पेश होने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा एक साथ कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पहुंचे। कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी के साथ कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान मंच पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। इसके बाद राहुल गांधी सीधे ED मुख्यालय पहुंचे जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर आज भी ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन रहा। पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लिया। पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला को भी पुलिस ने आज हिरासत में लिया है। आज भी भारी संख्या में दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन देते हुए कहा- हम असम की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे

दूसरी ओर कांग्रेस नेता लगातार मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि हम कानून के गलत इस्तेमाल का विरोध कर रहे है, अगर ED कानून का पालन करता है, तो हमें कोई समस्या नहीं है लेकिन ED कानून का पालन नहीं कर रही है। हम पूछ रहे हैं कि निर्धारित अपराध क्या है? इसका कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि किस पुलिस एजेंसी ने FIR दर्ज की है? कोई जवाब नहीं, FIR की कॉपी नहीं। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भाजपा पार्टी कांग्रेस के खिलाफ ऐसा बर्ताव कर रही है कि लग रहा है हम आतंकवादी हैं। भाजपा की तानाशाही चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि जब कोई प्राथमिकी ही दर्ज नहीं है तो फिर पूछताछ के लिए कैसे बुलाया जा सकता है। यह पूरी कार्रवाई असंवैधानिक और प्रतिशोध की राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने सवाल किया कि आखि़र भाजपा के निशाने पर राहुल गांधी और कांग्रेस ही क्यों? क्या ईडी की कार्रवाई जनता के मुद्दे उठाने वाली मुखर आवाज़ को दबाने का षडयंत्र है? सुरजेवाला ने दावा किया कि जब चीन ने हमारे देश की सरज़मीं पर जबरन कब्ज़ा किया और हमारे जवान शहीद हुए, तो देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘न कोई घुसा है, न कोई आया है’। उस समय राहुल गांधी ने सरकार को इस झूठ पर घेरा और शहीद जवानों के लिए आवाज़ उठाई। इसलिए राहुल गांधी से परेशानी है।

इसे भी पढ़ेंः बेंगलुरु की मस्जिद में तीन साल से रह रहा था हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी तालिब हुसैन, दिया था भड़काऊ भाषण

उन्होंने कहा कि महंगाई से हो रही जनता की बदहाली पर राहुल गांधी ने लगातार सरकार को घेरा। पेट्रोल-डीज़ल हो, रसोई गैस हो, खाने-पीने का सामान हो, उन्होंने लगातार देश के मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा, गरीबों, छोटे दुकानदारों, छोटे व्यापारियों के पक्ष में जोरदार आवाज़ उठाई। इसलिए राहुल गांधी से परेशानी है। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि डूबती अर्थव्यवस्था और गिरते रुपये को लेकर, एमएसएमई की बदहाली को लेकर, छिनती नौकरियों को लेकर, चौतरफा बेरोजगारी को लेकर, युवाओं के गुस्से को लेकर राहुल गांधी ने लगातार आवाज़ उठाई। इसलिए राहुल गांधी से परेशानी है। आपको बता दें कि ईडी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत राहुल गांधी का बयान दर्ज कर रही है। इसी मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पेश होने के लिए कहा है। सोनिया गांधी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्वस्थ हैं और फिलहाल सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *