0 1 min 11 mths
Spread the love

एटा। आज जिले में वार्षिक निरीक्षण के दौरान डीआईजी आनन्द कुलकर्णी अलीगढ़ जोन अलीगढ़ द्वारा जनपद के जनप्रतिनिधि, सम्भ्रांत व्यक्ति, शहर के व्यापारी वर्ग के लोग एवं पत्रकारों के साथ सम्मेलन कर प्रेस वार्ता की गई तथा बेहतर पुलिसिंग हेतु सुझाव मांगे गये साथ ही साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरुक किया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार, डीआईजी (DIG) आनन्द कुलकर्णी ने पहले व्यापारियों के साथ एक मीटिंग की जिसमें व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। हर व्यापारी ने अपनी-अपनी समस्याओं को डीआईजी के समक्ष एक-एक करके रखा। डीआईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दोनों ने ही व्यापारियों को हर प्रकार से सुरक्षा का आश्वासन दिया। उसके बाद जनपद के पत्रकारों के साथ डीआईजी रूबरू हुए।

इसे भी पढ़ें: एटा: लॉन्च हुआ सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘औहाम’ का ट्रेलर 26 मई को देशभर के सिनेमाघरों में होगी रिलीज

डीआईजी ने प्रेसवार्ता के दौरान अपनी बात कही। तत्पश्चात् पत्रकारों के द्वारा किए गए प्रश्नों के उत्तर दिए पत्रकारों दिये। जब डीआईजी से पूछा गया कि एटा में अभी कितने माफिया और हैं जिन पर आपके स्तर से अभी और कार्रवाई की जानी है, इस पर डीआईजी ने कहाकि हमने सभी माफियाओं की लिस्ट बना ली है। माफियाओं को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा चाहें वह माफिया कितना ही बड़ा क्यों न हो।

इसे भी पढ़ें:  एटाः सट्टे की खाईबाड़ी करते एमपी नगर का एक आरोपी गिरफ्तार

डीआईजी ने बताया कि हमने जनपद के पुलिस विभाग के छोटे से लेकर बड़े कर्मचारी को अच्छे काम के लिए प्रशस्ति पत्र और सम्मान पत्र भी दिये क्योंकि पुलिस दिनरात लगी रहती है तो उसके अच्छे काम के लिए उसको पुरस्कार भी देना चाहिए। चुनाव ड्यूटी में भी हमारे पुलिसवालों ने बड़ी दमखम के साथ शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराया इसके लिए भी हमने अपने एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह से उनको सम्मानित कराया। जब थानों के विषय में पूछा गया कि कौन सा थाना आपके निरीक्षण में सबसे अच्छा पाया गया तो डीआईजी ने बताया कि मैंने जो भी थाने को निरीक्षण किया वह सारे थाने सही पाए गए। थाना कोतवाली सिटी, कोतवाली देहात, थाना रिजोर भी सही हैं। कुछ स्थानों में कमियां मिलीं उनको सुधारने के लिए उन्हें वक्त दिया गया है। जहां तक है कि आवेदक को उसको डिजिटल माध्यम से उसका निस्तारण जल्द कराया है।

इसे भी पढ़ें: अतीक अहमद हत्याकांडः एटा पुलिस प्रशासन ने किया शहर में फ्लैग मार्च, चौराहों पर पुलिस तैनात

आजकल हर पुलिसकर्मी पर मोबाइल है मोबाइल में एक ऐप से पुलिस को हर जानकारी अपने मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने चौकी के विषय में भी बताया। जब यह पूछा गया कि थानों में सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए या नहीं तो डीआईजी ने बताया कि इसकी प्रक्रिया चालू है और जल्दी ही हर थाने में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और थाने डिजिटल ऐप से संबद्ध किए जाएंगे। वहीं, थानों के माल खानों की भी अच्छी तरीके से रखरखाव के लिए एक अलग से व्यवस्था की जाएगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *