0 1 min 3 yrs
Spread the love

नईदिल्ली। द्वारका उपायुक्त संतोष कुमार मीणा की कमांड में इलाके में छीनाझपटी व वाहन चोरी की बढ़ोतरी के मद्देनजर ऑप्रेशन एसीपी विजय सिंह यादव के दिशा-निर्देशन में स्पेशल स्टाफ (Special Staff) प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में बनी टीम जेल-बेल से रिहा हुए मुजरिमों की आपराधिक गतिविधियों व इलाके में बेवजह घूम रहे संदिग्धो पर निरंतर धरपकड करती आ रही है। इसी क्रम दौरान टीम को मिली गुप्त सुचना में दो वाहन लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से छावला इलाके में घूम रहे हैं। आला अधिकारियों को सूचित कर एसआई नानगराम, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र, अनिल कांस्टेबल कुलवंत व रवि की टीम ने बिना समय गंवाए तत्परता दिखाते हुए अंबे फार्म हाउस पपरावट के झटीकरा रोड पर जाल बिछाया तभी रात साढ़े आठ बजे बजे के करीब मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को आते देखा गया टीम ने जैसे ही वाहन चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, पुलिस की भनक लगते ही दोनों मौके से फरार होने की नाकाम कोशिश करने लगे, लेकिन पहले से जाल बिछाए बैठी पुलिस ने घेराव कर दोनों आरोपियो को दबोच लिया। तलाशी दौरान दोनों से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों किसी तरह का संतुष्टिजनक उत्तर ना देते हुए बाइक के दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहे। पुलिस तकनीकी जांच के दौरान गुरूग्राम के बजघेरा गाँव से चुराई गई हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को जब्त कर दोनों शातिर वाहन लुटेरों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान जीतू उर्फ काला (23) व दीपक उर्फ लुका (24) दोनों ग्राम बडू सराय के निवासी हैं। दोनों पहले से वाहन चोरी, लूटपाट, छीनाझपटी जैसे कई आपराधिक मामलों में लिप्त है। पुलिस ने आरोपी पुलिस आईपीसी की धारा तहत मामला दर्जकर आगे की गहन तफ्तीश के जरिए इसके अलावा इन्होंने अन्य कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है पता लगाने में जुटी है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *