0 1 min 2 yrs
Spread the love

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदय शंकर सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं जनपदीय इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त कार्यवाही में कूटरचित तरीके से आधार कार्ड बना कर फर्जी सिम की खरीद-फरोख्त कर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ेंः एटा में डीएम ने कड़ाके की ठंड, शीतलहर के दृष्टिगत ग्राम शिवसिंहपुर में गरीबों को वितरित किए कम्बल

घटनाक्रमानुसार थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं इंटेलीज विंग की संयुक्त कार्रवाई में कूटराचित तरीके से लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाकर मोबाइल सिम की खरीद-फरोख्त कर ठगी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को वीआई कम्पनी की 71 सिम, कुल 29 कूटरचित आधार कार्ड, घटना में प्रयुक्त 07 मोबाइल फोन, कूटरचित आधार कार्ड, पैन कार्ड, नगदी कुल 20000 रुपये सहित अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह एक ही फोटो से कई आधार कार्डों पर फोटो एडिट करके सिम निकलवाकर उन सिमों को राजस्थान जयपुर साइड में प्रत्येक सिम को 3000 रुपये में विक्रय कर देते हैं उक्त विक्रय सिम के द्वारा ओएलएक्स, फेसबुक, धनीवन एप व साइबर अपराधों में प्रयुक्त कर लोगों से ठगी करते हैं। इनके कब्जे से वीआई कम्पनी की 71 सिम नई, कुल 29 कूटरचित आधार कार्ड, घटना में प्रयुक्त 07 मोबाइल फोन, कूटरचित आधार कार्ड, पैन कार्ड व बीस हजार रुपये बरामद किये गये हैं।

इसे भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामलाः भाजयुमो ने विरोध कर निकाला जुलूस

अभियुक्तों का नाम व पता विपिन कुमार पुत्र रंजीत कुमार निवासी माता मन्दिर के पास भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा, केन्द्रसिंह सुरेन्द्र निवासी कल्याणपुर पथरउआ थाना कुरावली जनपद मैनपुरी, आकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासी शिवगंज थाना कोतवाली नगर एटा, रामकुमार गुप्ता पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी भगीपुर माता का मन्दिर के पास थाना कोतवाली नगर एटा, अजरुद्दीन उर्फ सलमान पुत्र जाकिर निवासी बहादुर थाना जुरैहरा जिला भरतपुर राजस्थान, उगनान पुत्र ईशाक निवासी ग्राम बहादुर पुर थाना जुरैहरा भरतपुर राजिस्थान व खालिद पुत्र जुरेहरू थाना जुरैहरा जिला भरतपुर राजस्थान है। गिरफ्तार करने वाले अधिकारी व कर्मचारीगण प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र नाथ मिश्रा, निरीक्षक राजेश कुमार मीना, उ0नि0 अश्वनी शर्मा इन्टैलीजैन्स विंग, कां0 बिजेन्द्र सिंह इन्टैलीजैन्स विंग, कां0 विनय कुमार इन्टैलीजैन्स विंग, कां0 दीपक द्विवेदी इन्टैलीजैन्स विंग, कां0 हरिकेश गूजर इन्टैलीजैन्स विंग, कां0 पवन शर्मा सर्वलाइन्स सैल, कां0 योगेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर एटा व रि0का0 सुबोध कुमार थाना कोतवाली नगर एटा है।

इसे भी पढ़ेंः एटा: महिला का सिर कटा नग्न शव मिलने से सनसनी

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *