0 1 min 3 yrs
Spread the love

एटा। कोविड-19 से निपटने के लिए जहां भारत सरकार व प्रदेश सरकार आम आदमी के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए कोई कसर नहीं छोडना चाहती है तो वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह समूचे जिले का सघन दौरा करते हुए सम्बन्धित तहसीलों व थानों में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव कार्य में लगे लोगों के साथ आवश्यक बैठकें करते हुए उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा बनाए गए नियमों का सख्ती के साथ अक्षरशः पालन कराने की हिदायतें भी देकर यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हैं कि इस महामारी के चलते कोई भी गरीब व्यक्ति या परिवार रोजी रोटी के अभाव में भूखा प्यासा न रहने पाऐ। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की पहल पर पुलिस लाइन में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा मास्क बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। पुलिस लाइन में बने इन मास्कों को पुलिस लाइन एवं जनपद के थानों पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों तथा पुलिस लाइन आदि में निवास कर रहे पुलिस परिवारों को निःशुल्क वितरित किया जाएगा। वहीं जनता में इस कार्य को लेकर पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *