0 1 min 2 yrs
Spread the love

एटा। जैसा कि एटा की जनता को पता ही है कि हर वर्ष की भांति बारिश के मौसम में जगह-जगह जलभराव हो जाता है और फिर भी नगरपालिका इस ओर कोई ध्यान नहीं देती और न ही कोई ठोस समाधान करती है लेकिन पिछले कुछ दिनों से शहर की दुर्दशा में जल निगम विभाग का भी पूरा योगदान है। ऐसा ही मामला शहर की चित्रगुप्त कॉलोनी से सामने आया है जहां जल निगम द्वारा डाली गई सीवर लाइन की वजह से वहां की सड़क का बुरा हाल है। स्कूल से आने-जाने वाले बच्चे उसी गंदे पानी और कींचड़ में गिरते दिखाई दिए तो वहीं एक ईंटों से लदा ओवरलोड ट्रैक्टर भी कींचड़ में फंस गया, फिर चाहें उन बच्चों के ऊपर ईंटें गिरे या कुछ भी हो लेकिन भट्टा मालिक टै्रक्टर चालक भी इतना ओवरलोड कर लेते हैं कि कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। वहीं, किसी भी अधिकारी, नगर पालिका या जल निगम का इस ओर कोई ध्यान नहीं है जबकि यह रोड बहुत चलता हुआ रोड है उसके बाद भी ऐसे मौसम में इस तरीके का हाल होना दुर्भाग्य की बात है। इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है कि किस तरह स्कूल के बच्चे कींचड़ में गिर रहे हैं। अगर बात करें शहर के अन्य मोहल्ले और सड़कों की तो अधिकांश जगह जलभराव और कींचड़, गड्ढे की समस्या है फिर चाहें एमपी नगर हो, शांतिनगर, सैयद वाली गली, इस्लाम नगर या किदवई नगर हर तरफ यही हाल है।

जल निगम ने सीवर लाइन के कारण हर गली, मोहल्ले को खोद कर डाल दिया है और उसको बंद करना भूल गया है। हालांकि इसकी शिकायत वहां के बाशिंदों ने जल निगम विभाग से भी की लेकिन उसके बाद भी कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। बरसात का मौसम है और खासकर जब छोटे बच्चे, बड़े बूढ़े लोग सड़कों पर निकलते हैं तो बारिश के कारण सड़क पर जलभराव हो जाता है जिसमें अक्सर बच्चे और बुजुर्ग लोग गिरते पड़ते रहते हैं। वहीं, नगर पालिका ने भी बरसात से पूर्व नालों की सफाई कराना उचित नहीं समझा जिसके कारण पानी सड़कों पर भर जाता है और कींचड़ हो जाती है।
हालांकि अब जनता ये कह रही है कि नगरपालिका और जल निगम विभाग जिम्मेदारियों से मुंह छिपाये बैठा है और जनता को परेशानी में छोड़ दिया है, तो वहीं कोई भी जिम्मेदारा जनप्रतिनिधि भी बरसात के मौसम में नहीं दिखाई दे रहा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *