0 1 min 2 yrs
Spread the love

एटा। आज पुष्पा देवी गर्ल्स कॉलेज और चौधरी नानक यादव इंटर कॉलेज में मदर्स-डे (Mother’s Day) का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं की माताएं उपस्थित रहीं और उन्होंने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया तथा विजयी छात्रों की माताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

इसे भी पढ़ेंः यूपी में स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट, स्पा मैनेजर, 8 लड़कियां और 6 लड़के गिरफ्तार

इस मौके पर पुष्पा देवी गर्ल्स कॉलेज की प्रबंधक डॉ0 अनुपम यादव ने अपने वक्तव्य में बताया, ‘प्रत्येक वर्ष मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे का जश्न मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में 1914 में इसकी शुरुआत हुई थी। 1908 में अन्ना जार्विस नामक एक महिला ने मुहिम छेड़ी थी और मांग की थी कि माताओं के त्याग और बलिदान के सम्मान में मदर्स-डे मनाया जाना चाहिए। वैसे तो मां का दर्जा भगवान से भी ऊंचा है और मां के आदर-सम्मान के लिये वर्ष का एक दिन नहीं पूरा जीवन कम पड़ता है।’

इसे भी पढ़ेंः कासगंज में भीषण सड़क दुर्घटना, बोलेरो और टेंपो की टक्कर में 8 की मौत, 6 की हालत गंभीर

वहीं, कॉलेज की प्रधानाचार्य रिचा यादव ने कहा, ‘मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया में सबसे अहम और अनमोल होता है। मां से रिश्ता होने के बाद ही एक बच्चा बड़ा होने तक अपने जीवन में कई और रिश्तों को अपना सकता है। मां की ममता और प्यार हर इंसान के लिए बहुत जरूरी होती है। मां बच्चे की इस जरूरत को बिना किसी स्वार्थ के पूरा करती है। वैसे तो मां अपने बच्चे पर अपना पूरा जीवन कुर्बान कर देती है। बच्चे की खुशी में खुश और तकलीफों में दर्द बांटती है। ऐसे में बच्चे अपनी मां के लिए कुछ खास करना चाहते हैं। मां की इसी ममता और प्यार को सम्मान देने के लिए एक खास दिन होता है। इस दिन को मदर्स-डे कहते हैं। हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है।’

इसे भी पढ़ेंः एटा में बस स्टैंड के पीछे लूट की योजना बनाते 3 शातिर लुटेरे दबोचे, 2 फरार, लूट की तीन घटनाओं का हुआ अनावरण

कार्यक्रम में पुष्पा देवी गर्ल्स कॉलेज की शिक्षिकाएं सीमा यादव, गीता सिंह, मंदाकिनी शर्मा, दीक्षा कश्यप, सपना तोमर, सुनंदा शर्मा सहित पूरा स्टाफ व बीएड और स्नातक की छात्राएं मौजूद रहीं। वहीं, विद्यालय की छात्रा स्नेहा, सृष्टि, जलधारा, शिवांगी, काजलवास ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *