0 1 min 2 yrs
Spread the love

एटा। उच्च न्यायालय प्रयागराज में लंबित दांडिक अपील के एनबीडब्ल्यू वारंटशुदा अभियुक्त तार बाबू उर्फ ताराचंद पुत्र रामसनेही निवासी मोहल्ला कटरा थाना कोतवाली नगर एटा जो थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुअसं-49/1982 धारा 363 भादंवि में करीब 38 सालों से फरार चल रहा था, उसको थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गोविंदपुरी थाना गोविंदपुरी, नई दिल्ली स्थित उसके मकान से गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें: एटाः पूर्व विधायक के भाई सपा नेता की 15 करोड़ ₹ की अवैध भूमि पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 233 बीघा सरकारी भूमि से हटवाया गया अवैध कब्जा

ज्ञातव्य है कि अभियुक्त द्वारा वर्ष 1982 एक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा घटना के कुछ समय बाद ही अपहृता को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

इसे भी पढ़ें: एटाः महिला ने अपनी साड़ी से टाला बड़ा हादसा

अभियुक्त द्वारा उच्च न्यायालय प्रयागराज में अपील दाखिल कर बेल प्राप्त की गई थी और तभी से फरार चल रहा था, उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू वारंट पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: सरकारी भूमिः एटा में कोल्ड स्टोर स्वामी ने खुद तुड़वाई बाउण्ड्रीवाल, कब्जामुक्त कर दी भूमि

प्रकरण में थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता तार बाबू उर्फ ताराचंद पुत्र रामसनेही निवासी मोहल्ला कटरा थाना कोतवाली नगर एटा है तथा गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह चौकी प्रभारी पटियाली गेट, आरक्षी अनिल कुमार व आरक्षी नीरज कुमार है।

इसे भी पढ़ें: मनचले हो जाएं सावधान, अब और भी सशक्त होगा एटा का एंटी रोमियो स्क्वाड

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *