0 1 min 10 mths
Spread the love

एटा। अगर शादी के बाद किसी की जीवन संगिनी एक दिन अचानक से गायब हो जाए और लाख कोशिशों के बाद भी उसका कोई भी सुराग ना मिले तो उस पति की मानसिक हालत को समझा जा सकता है। अब इसी विषय पर बनी रोमांचक सस्पेंस-थ्रिलर फ़िल्म ’औहाम’ का ट्रेलर हाल ही रिलीज़ किया गया जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: स्ट्रीमिंग सीरीज ‘जुबली’ में दिखाई देंगी अदिति

इसी क्रम में आज एटा (Etah) के एक होटल में फिल्म के निर्माताओं व कलाकारों द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। फिल्म यूं तो किसी गुमशुदा शख्स और गुमशुदा व्यक्ति की तलाश को लेकर अब तक कई फ़िल्में बन चुकी हैं लेकिन ’औहाम’ (Auhaam) उन सभी फ़िल्मों से काफ़ी अलग किस्म की फ़िल्म है। रिचा गुप्ता द्वारा निर्मित और अंकित हंस द्वारा निर्देशित फ़िल्म ’औहाम’ में वरुण सूरी, दिव्या मलिक और हृदय सिंह अहम और सशक्त किरदारों में नज़र आएंगे।

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत ने दिलजीत पर निशाना साधते हुए कहा-खालिस्तानियों का समर्थन करने पर हो सकती है गिरफ्तारी

इस फ़िल्म के लेखक हृदय सिंह और महेश कुमार है जबकि एक एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर मुकुल वर्मा ने फ़िल्म में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। फ़िल्म ’औहाम’ के ट्रेलर के रिलीज़ के बाद से ही फ़िल्म के सिनेमाघरों में रिलीज़ को लेकर लोगों में ख़ासी उत्सुकता देखी जा रही है। इस संबंध में फ़िल्म की निर्माता रिचा गुप्ता कहती हैं, ’ट्रेलर के रिलीज़ के बाद दर्शकों का जो प्रतिसाद हमें मिला है, वो अविश्वसनीय सा लगनेवाला एहसास है। मुझे पूरा यकीन है कि फ़िल्म की कहानी, ट्रीटमेंट, सस्पेंस और डायरेक्शन, कलाकारों का अभिनय सभी कुछ दर्शकों को अंत तक बांधे रखने में कामयाब साबित होगा। यह पूरी तरह से एक पैसा वसूल फ़िल्म है।

इसे भी पढ़ें: Cow Lover अभिनेत्री निकिता सोनी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘रोश’ का अनुभव साझा किया

उल्लेखनीय है कि ’औहाम’ की कहानी ही इस फ़िल्म का सबसे बड़ा आकर्षण है। फ़िल्म की कहानी शिवा और रिया नामक एक ऐसे कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक-दूसरे से शादी करने के लिए घर से भाग जाते हैं लेकिन शादी के बाद एक दिन अचानक से रिया गायब हो जाती है जिसका शिवा को कहीं कोई सुराख नहीं मिलता है। ऐसे में अपनी पत्नी की तलाश में शिवा यूपी पुलिस एक ईमानदार और कर्मठ अफ़सर यशवंत के पास अपना केस लेकर जाता है और यहीं से यह फ़िल्म एक नया मोड़ ले लेती है।

इसे भी पढ़ें: सिर की चोट से उबरने के बाद सेट पर वापस लौटीं तनीषा मेहता, फैन्स को दिया धन्यवाद

गौरतलब है कि फ़िल्मों में अक्सर पुलिस की नकारात्मक छवि को पेश किया जाता है, लेकिन ’औहाम’ में दिखाया गया है कि कैसे शिवा की गुमशुदा पत्नी रिया को तलाश में यूपी पुलिस जी-जान से जुट जाती है और पूरी ईमानदारी के साथ केस को सुलझाने की कोशिश करती है। फ़िल्म में यूपी पुलिस की एक अलग तस्वीर को बड़े ही रोमांचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने की कोशिश की गई। इससे लोगों के सामने यूपी पुलिस की एक अलग छवि उभर कर सामने आएगी।

इसे भी पढ़ें: अतीक अहमद हत्याकांडः एटा पुलिस प्रशासन ने किया शहर में फ्लैग मार्च, चौराहों पर पुलिस तैनात

रहस्य और रोमांच से भरपूर ’औहाम’ में पूरी फ़िल्म में आने वाले ट्विस्ट्स की भरमार है जो दर्शकों को एक पल के लिए भी सीट से उठने नहीं देंगे और अंत फ़िल्म में उनकी रूचि को बनाये रखेंगे। यह फिल्म 26 मई, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। रिचा गुप्ता फ़िल्म्स की पेशकश इस फ़िल्म को पैन इंडिया स्तर पर यूएफओ मूवीज़ द्वारा वितरीत किया जाएगा और इसका संगीत ज़ी म्यूज़िक कंपनी द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *