0 1 min 2 yrs
Spread the love

बेगूसराय। कहा जाता है कि प्यार अगर सच्चा हो तो सारी सीमाएं टूट जाती है। ऐसा ही एक मामला बिहार के बेगूसराय में देखने को मिला जब सात समंदर पार फ्रांस की एक युवती अपने सच्चे प्यार की खातिर बिहार के बेगूसराय तक पहुंच गई और पूरे

रीति-रिवाज के साथ सात जन्मों का साथ निभाने के वादे के साथ अपने प्रेमी के संग सात फेरे लिए। अब यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें- प्रॉस्टिट्यूट बनना सिखाएगी ये फेमस यूनिवर्सिटी, इस तरह से होगा कोर्स

दरअसल, फ्रांस के पेरिस की रहने वाली मैरी लौर हिरल करीब छह साल पहले भारत घूमने आई थी और उसी दौरान टूरिस्ट गाइड का काम कर रहे राकेश को अपना दिल दे बैठी। इसके बाद तो उनके दिल में राकेश और भारत दोनों जगह पा ली।

इसे भी पढ़ें- ब्राजील की मॉडल ने अपने शरीर के इस हिस्से का 13 करोड़ रुपए का बीमा कराया

बेगूसराय के कटहरिया गांव निवासी रामचंद्र साह के पुत्र राकेश उस समय दिल्ली में रहकर टूरिस्ट गाइड का काम करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच मुलाकात हुई थी। इसके बाद मैरी भले ही अपने देश चली गई हो, लेकिन दोनों के बीच बातें होती रही और फिर दोनों ने फोन पर ही प्यार का इजहार भी कर दिए।

इसे भी पढ़ें- शादी के लिए बुलाने गई बेटी को मिला ‘सरप्राइज़’ जब मां ने कहा कि वो उसके मंगेतर से प्यार करती है

पेरिस की व्यवसायी मैरी तीन साल पहले राकेश कुमार को भी पेरिस बुला लिया और दोनों वहां मिलकर कपड़ा का व्यवसाय करने लगे। इस दौरान, दोनों ने एक-दूसरे को और समझा और फिर विवाह करने का फैसला ले लिया।

इसे भी पढ़ें- पत्नी से ऐसे शब्द बिल्कुल भी न बोलें वरना झेलनी पड़ेगी भारी मुसीबत

राकेश के पिता रामचंद्र साह ने बताया कि मैरी को भारत ने इतना प्रभावित किया कि वह यहां आकर ही शादी करने का फैसला लिया। इसके बाद दोनों परिजनों की सहमति से रविवार को मैरी और राकेश वैदिक मंत्रोच्चार के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। इस शादी में मैरी के परिजन भी फ्रांस से आए थे। परिणय सूत्र में बंधने के बाद दोनों परिजनों को नवदंपति को बधाई और शुभकामनाएं दी।

इसे भी पढ़ें- आपकी पार्टनर आपकी परवाह करती है या नहीं, इस तरीके से चलेगा पता

परिजनों ने बताया कि पूरे हिंदू रीति रिवाज से यह शादी हुई है। जयमाला में पूरा परिवार एकजुट रहा, जबकि अन्य रस्में भी निभाई गई। दुल्हन का परिवार शादी में हिंदी और भोजपुर गानों पर जमकर ठुमके भी लगाए ।

इसे भी पढ़ें- पत्नी से ऐसे शब्द बिल्कुल भी न बोलें वरना झेलनी पड़ेगी भारी मुसीबत

परिजनों के मुताबिक इस विवाह से दोनों परिजन खुश हैं। इस दौरान विदेशी मेहमानों ने जमकर बिहार की सभ्यता संस्कृति का आनंद लिया और डांस भी किया। विदेशी मेहमानों का अभी एक सप्ताह तक भारत में रहने की योजना है।

इसे भी पढ़ें- ऑफिस में है ज्यादा काम तो अपनाएं ये टिप्स

राकेश के परिजनों का कहना है कि मैरी यहां की संस्कृति और सभ्यता को नजदीक से देखने के लिए बेगूसराय जैसे छोटे शहर में शादी करने के लिए आना चाहती थी। इसके बाद दोनों परिजनों ने मिलकर इस शादी की योजना बना ली। परिजनों का कहना है कि नवदपंति एक सप्ताह भारत में रहकर फिर से वापस पेरिस लौट जाएगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *