0 2 yrs
Spread the love

नई दिल्ली। असम की कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत दर्ज की है। इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया कि हम असम की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे। मोदी ने रविवार देर रात ट्विटर पर कहा, “कर्बी आंगलोंग में ऐतिहासिक परिणाम! मैं लोगों को भाजपा में उनके निरंतर विश्वास के लिए धन्यवाद देता हूं और उन्हें आश्वासन देता हूं कि हम असम की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे। इस चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खूब परिश्रम किया है, उनको भी बधाई।” पीएम मोदी का यह ट्वीट असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के ट्विटर पोस्ट की प्रतिक्रिया में था।

इसे भी पढ़ेंः बेंगलुरु की मस्जिद में तीन साल से रह रहा था हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी तालिब हुसैन, दिया था भड़काऊ भाषण

असम सीएम ने ट्वीट में लिखा, “हम लगातार दूसरी बार केएएसी चुनावों में भाजपा को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कार्बी आंगलोंग के लोगों के सामने नतमष्तक हैं। शहरी निकाय और जीएमसी चुनावों में जीत के बाद यह बड़ी जीत जनता के विश्वास की सच्ची पुष्टि है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सबका साथ सबका विश्वास के विजन की जीत है।” भाजपा ने रविवार को केएएसी चुनावों में जीत हासिल की, जिसके लिए 8 जून को मतदान हुआ था। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, सभी 26 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। भाजपा को 2,25,999 वोट मिले, जबकि 24 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को 60,760 वोट मिले। वहीं 10 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी को 15,513 वोट मिले।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *