0 1 min 2 yrs
Spread the love

नई दिल्ली/लखनऊ। यूपी चुनाव प्रचार के कार्यक्रम जन चौपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि पश्चिम उत्तर प्रदेश की ये वो धरती है जिसने 1857 की क्रांति में देश को एकजुटता का संदेश दिया था, कमल के फूल और रोटी ने हमेशा देश को बांटने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया। हम एकजुट रहेंगे तो कोई हमें कभी परास्त नहीं कर पाएगा।

इसे भी पढ़ें: योगी ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा-जब बिजली ही नहीं आएगी तो वो फ्री में क्या देंगे

मोदी ने कहा कि जब मैं पांच साल पहले चुनाव के समय पश्चिमी यूपी में आया था, तो आपसे कहा था कि यूपी के विकास के लिए हम कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। इन पांच वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है। पीएम ने कहा कि 5 साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा ही शासन का आदेश था। पहले व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे। जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था, तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी ।

इसे भी पढ़ें: राहुल सिर्फ ट्विटर पर ही हैं, जमीन पर कहीं नहीं है: संबित पात्रा

मोदी ने कहा कि हमारा काम और उनके कारनामे, उनकी कारस्तानी देखकर इस बार भी यूपी की जनता, भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है और इसमें भी जो हमारे फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं, वो खुलकर भाजपा के साथ हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *