0 1 min 2 yrs
Spread the love

एटा। आज थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत हाईवे बाईपास पर गश्त के दौरान थाना कोतवाली देहात पुलिस को एक बालिका उम्र करीब 6 वर्ष, लावारिस हालत में घूमती हुई मिली। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात जगदीश चंद्र द्वारा बालिका को सांत्वना देते हुए प्यार से पूछताछ की गई तो बालिका ने अपना नाम कुमारी काव्य पुत्री दिनेश निवासी अज्ञात बताया।

इसे भी पढ़ेंः एटा में ट्रक चालक की हत्या करने वाले 3 आरोपी दबोचे, 2 फरार, शराब बनी थी हत्या की वजह

बालिका द्वारा बताया गया कि वह अपनी दादी के पास रहती थी, पर मेरी मां मुझको दादी के पास से अपने साथ ले आई है, मुझको अपनी दादी के पास जाना है और अधिक पूछने पर बालिका द्वारा बताया गया कि उसकी दादी के घर के पास एक धर्मशाला है और मंदिर पर दो शेर बने हुए हैं, इस आधार पर थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा बालिका के साथ शहर में जगह-जगह घूम कर परिजनों को तलाश किया गया।

इसे भी पढ़ेंः एटा के इस गांव में घुसा बाघ, कड़ी मशक्कत के बाद 5 जिलों की वन विभाग की टीम ने किया कैद, वन संरक्षक अदिति शर्मा स्वयं उतरीं ‘डेंजर जोन’ में

करीब 3 घंटे बाद माया पैलेस चौराहे पर पहुंचने पर दुर्गा मंदिर पर बने दो शेर देखकर काव्या द्वारा बताया कि मेरे घर का रास्ता यहीं से जाता है निधौली रोड पर स्थित गली में बच्ची के बताए अनुसार वीरांगना अवंतीबाई धर्मशाला के पास बने टीटू गुप्ता पुत्र नंदू राम गुप्ता के मकान में उसकी दादी ईश्वर देवी देवी पत्नी रमेश अपने तीन बेटों सहित करीब 8 साल से किराए पर रहती हैं।

इसे भी पढ़ेंः जूता व्यवसायी हत्याकाण्डः बहन का प्रेमी ही निकला हत्यारा, शादी न होने की वजह से मारी थी गोली

कुमारी काव्या के पिता व मां रेखा देवी करीब 15 दिन पूर्व किराए का मकान खाली चौथा मिल से आगे किराए पर रह रहे हैं। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा कुमारी काव्या को टॉफी बिस्कुट, चॉकलेट, चिप्स के पैकेट देकर कर सकुशल उसकी दादी मां ईश्वर देवी एवं उसके ताऊ मुकेश पुत्र रमेश चंद के सकुशल सुपुर्द किया। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की आमजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई है।

इसे भी पढ़ेंः आगरा के सिकंदरा गेस्ट हाउस में पुलिस का छापा, 28 युवक और युवतियां मिले

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *