0 1 min 3 yrs
Spread the love

नईदिल्ली। राजधानी दिल्ली में डीटीसी की एयर कंडिशनर बस में सवारियां बारिश में बस के अंदर भी आखिर सुरक्षित करो नहीं, थोड़ी सी बारिश होते ही बसों की छत से टपटकते पानी से यात्रियां को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डिपो मैनेजर टाटा मोटर्स व लीलैंड मोटर्स के अधिकारियों की सांठ-गांठ से बेकार बसे दिल्ली की सड़कों पर उतारी जा रही है। जिससे दिल्ली की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आखिर क्यां, परिवहन-विभाग मंत्री कैलाश गहलोत दिल्ली वासियों की इस परेशानियों के बारे में सुध लेते हुए कोई उचित व ठोस कदम नहीं उठा रहे? सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार के साथ हुए समझौते मुताबिक डिपो मैनेजमेंट खराब बसों को किसी भी रूट पर नहीं चलाएगे, लेकिन इसके बावजूद खराब बसों को बिना सर्विस के दिल्ली की सड़कों पर उतार दिया जाता है। जिसका खामियाजा बस चालक-कंडक्टर व आमजन को भुगतना पड़ रहा है। रोहिणी जिले में हुई बारिश को लेकर यात्रियों ने दिल्ली सरकार प्रति भारी आक्रोश व्याप्त करते हुए कहाकि हमने अपने मुख्यमंत्री से पीने के पानी की सुविधा मांगी थी, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री तो पूरी दिल्ली को ही जलमग्न करने पर पूरी तरह से उतारू हैं। अब तो डीटीसी बस की छतो से टपकते पानी की वजह से उसे भी पूरी तरह से जलमग्न होती नजर आ रही हैं। आज की हल्की बारिश होने पर दिल्ली परिवहन निगम की डीटीसी की एयर कंडीशनर बसों की छतों से टपकते पानी से बचाव करने के लिए यात्रियो को छाता खोल कर बैठना पड़ता है। कुछ दिन पहले की बारिश में भी यही दृश्य लगभग डीटीसी की बसों में देखने को मिला। मीडिया समक्ष भारी रोष व्यक्त करते हुए लोगों ने कहा,क्या यह है दिल्ली सरकार की फ्री बस सेवा की जन संरक्षण सुविधा? बता दे, कुछ दिन पहले भी कनॉट-प्लेस डीटीसी की (ए सी) बस जिसका रूट नंबर-77 में इतिहास के अंदर पहली बार परिवहन विभाग की बसों में सवार यात्रियों को बारिश में बस के अंदर भी छाता खोल कर बैठने मजबूर होना पड़ा। इस अजूबे-दृश्य को देखकर परेशान लोगों को सरकार की नाकामियों पर तो गुस्सा आ ही रहा था लेकिन अपने आप पर भी शर्मिंदगी महसूस हो रही थी। दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए ऐलान मुताबिक सत्ता में आते ही कुछ दिनों में दिल्ली का हाल बदलने वाले हैं, अब सच में दिल्ली के हाल पहले से भी बदहाल हो चुके हैं। लगता है,अपने आपको आम आदमी की सरकार कहने वाली (आप पार्टी) आम आदमी की पार्टी ना होकर अब वीआईपी लोगों की सरकार बनी गई है। ऐसे में लोगों नेअपने-आप को ठगा हुआ महसूस करते हुए कहा, मानसून के मौसम में बारिश से हर जगह हुए जलभराव से त्रस्त आखिर हम किस के आगे गुहार लगाएं, क्योंकि दिल्ली-विधायक तो बस आगामी चुनाव तैयारियों में पूरी तरह से मग्न है आमजन की समस्या से कोई लेना-देना नहीं ऐसे में लगता है, आम आदमी पार्टी ने तो दिल्ली की जनता को सिरे से नकार दिया है। आगामी चुनाव ही बताएंगे इस बदहाली को झेलने वाली दिल्ली की जनता आपको भी कैसे नकारती है इसलिए समय रहते संभल जाएं जनाब, क्योंकि सुगमता के तहत किए कार्य प्रति दिल्ली की जनता (जन-संरक्षण) कार्य हेतु दिए टैक्स के पैसों का हिसाब मांगे, अभी भी मौका है बाहर की बजाय अपनी दिल्ली को अच्छे से संभाल लीजिए मुख्यमंत्री केजरीवाल साहब।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *