Spread the love

नईदिल्ली। छावला पुलिस को दोपहर पौने चार बजे के करीब गोयला डेयरी समता एनक्लेव के घर में एक युवक द्वारा खुद को फांसी लगाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे एडिशनल (एसएचओ) इंस्पेक्टर राजवीर व एएसआई राजकुमार की टीम ने घर के अंदर पंखे की हुक से लटके युवक के शव को नीचे उतारा, क्राइम व फॉरेंसिक लैब टीम द्वारा साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को जाफरपुर अस्पताल राव तुलाराम में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया द्वारका उपायुक्त संतोष कुमार मीणा अनुसार मृतक युवक का नाम अनिल (33) कुतुब विहार समता एनक्लेव का निवासी था। सूत्रों के मुताबिक आत्महत्या करने वाले युवक को शराब पीने की गंदी आदत थी और वह नशे में अक्सर सभी से झगड़ा करता रहता था। वह दिहाड़ी पर कारपेंटर का काम करता था। मृतक के परिजनों के मुताबिक वह दोपहर के समय घर पर आया और कमरे में जाकर सो गया। काफी देर तक कमरे से बाहर ना निकलने पर जब घर वालों ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर युवक का शव पंखे के साथ लटका मिला। मृतक युवक ने गर्म शॉल के बनाए फंदे व साथ पास में पड़ी सफेदी करने वाली सीढ़ी के जरिए खुद को फांसी लगाई थी। पुलिस को शव के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस यू/एस 174 सीआरपीसी तहत मामला दर्ज कर अभी इस मामले को खुदकुशी के अलावा हरेक एंगल से जोड़कर देख रही है। पुलिस अनुसार मौत के सही कारणों का पुष्टीकरण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *