0 1 min 3 weeks
Spread the love

एटा। आज 4 अप्रैल को जीटी रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संदीप जैन एवं लोकसभा प्रभारी नागेंद्र दुबे के नेतृत्व में पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय यादव एवं उनके परिवार, नगर पंचायत मिरहची से अध्यक्ष लक्ष्मी उपाध्याय एवं सर्वेश उपाध्याय, नगर पंचायत निधौलीकलां से अध्यक्ष शिखा गुप्ता एवं विशांत गुप्ता मोनी ने सकीट, मिरहची एवं निधौलीकलां से लगभग सैंकड़ों प्रधानों, सभासद, बीडीसी सदस्यों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।

इसे भी पढ़ें: एटाः युवती का डीप फेक वीडियो बनाकर किया वायरल, पंजाब के एडमिन सहित आठ दबोचे

पार्टी की सदस्यता लेते हुए अजय यादव ने कहाकि उन्हें भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करके अच्छा लग रहा है अभी बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी भी घोषित नहीं हुआ है और चुनाव अपनी चरम सीमा पर है तो स्वाभिक रूप से मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ। उन्होंने आगे कहाकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर मैंने मन बनाया है कि पूरी ताकत से एटा-कासगंज लोकसभा सीट से राजवीर सिंह राजू भैया को चुनाव लड़वाऊंगा और पार्टी को सफल बनाने का कार्य करूंगा। मैं भाजपा में किसी पद लोलुपता में नहीं आया हूं, मैं सच्ची सेवा करने आया हूं, मुझे कोई पद नहीं चाहिए, न ही मेरी भाजपा से कोई शर्त है। भाजपा में आकर जनसेवा करना चाहता हूं और भाजपा के साथ रहना चाहता हूं इसलिए मैं भाजपा में आया हूं।

इसे भी पढ़ें: एटाः रंजिश के चलते खुद को मारी थी गोली, आरोपी सहित 7 पकड़े

नगर पंचायत मिरहची अध्यक्ष प्रतिनिधि सर्वेश उपाध्याय ने कहाकि हम भारतीय जनता पार्टी के ही थे भारतीय जनता पार्टी के ही हैं। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से जीते और भाजपा के ही वोटों से चुनाव जीते। समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने के सवाल पर सर्वेश राजपूत ने जवाब देते हुए कहाकि हम घर पर निर्दलीय बैठ जाएंगे लेकिन भाजपा के अलावा किसी पार्टी में शामिल नहीं होंगे।

इसे भी पढ़ें: एडीजी ने प्रेसवार्ता कर जनपद की समस्याओं एवं सुझावों का किया आदान-प्रदान

नगर पंचायत अध्यक्ष निधौलीकलां शिखा गुप्ता ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर मैंने भाजपा पुनः ज्वाइन की है।

इसे भी पढ़ें: एटा में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, एक फरार

पत्रकारों को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी नागेंद्र दुबे ने कहाकि आज हमारे बीच कई लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है। उन्होंने मोदी और योगी के कार्यों से प्रभावित होकर जोकि देश के विकास प्रदेश के विकास के साथ-साथ एटा के चौमुखी विकास को चाहते हैं। अजय यादव के संबंध में बात करते हुए लोकसभा प्रभारी ने कहाकि आप लोग पुराने, बहुत पुराने राजनीतिक क्षेत्र में काम करते हुए हैं हमारे साथ पूर्व विधायक अजय यादव जोकि पटियाली के पूर्व विधायक हैं और तीन बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं, उनके पिताजी भी तीन बार विधायक रहे हैं राजनीतिक परिवार है, उनकी बेटी नगर पंचायत अध्यक्ष हैं और पुत्रवधु ब्लॉक प्रमुख हैं, बेटा प्रधान है राजनीतिक परिवार है जिसका वर्चस्व आसपास के जिलों में भी है। मिरहची की अध्यक्ष लक्ष्मी उपाध्याय हैं उनके पति सर्वेश उपाध्याय जोकि तीन बार प्रधान रह चुके हैं उनके साथ कई सभासदों ने भी सदस्यता ग्रहण की है। बीडीसी मेंबर भी बड़ी तादाद में भाजपा से जुड़े हैं। यह सभी क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि हम केंद्र सरकार प्रदेश सरकार में है इसलिए क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। जब ‘शान समाचार’ के संवाददाता द्वारा उनसे सवाल किया गया कि विपक्ष लगातार कह रहा है कि ईडी और सीबीआई की वजह से लोग अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा में जा रहे हैं तो इस पर उन्होंने जबाव देते हुए विपक्ष के नेताओं पर तीखा हमला बोल दिया।

इसे भी पढ़ें: एटा महोत्सव में विराट महिला सम्मेलन आयोजित

जिलाध्यक्ष संदीप जैन ने कहाकि आज भारतीय जनता पार्टी परिवार में अपने जनपद के प्रमुख व्यक्ति और पटियाली से पूर्व विधायक रहे अजय यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ लगभग 500 लोगों ने भाजपा ज्वाइन की है। वहीं, सभासद, प्रधान, बीडीसी मेंबरों ने लगभग 500 लोगों ने भाजपा को ज्वाइन किया है। आज लगभग हजार लोगों ने भाजपा ज्वाइन करने के साथ भारतीय जनता पार्टी के परिवार में सम्मिलित हुए हैं।
सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मानसी यादव नगर पंचायत अध्यक्ष सकीट, सभासदों में रचना देवी, रश्मि, उर्मिला देवी, लक्ष्मण सिंह, महेश चंद्र, राजू मौर्य, संजू, शरीक हुसैन, मेहरुन्निसा, पायल यादव ब्लॉक प्रमुख सकीट, मुन्ना कुरैशी, जीशान, यामीन एवं मिरहची और निधौलीकलां से आए हुए सैंकड़ों लोग भाजपा कार्यालय पर उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: जिंदा हैं पूनम पांडे, इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर दी जानकारी

गौरतलब बात यह रही कि भाजपा के इस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व विधायक अवधपाल सिंह यादव एवं एमएलसी आशीष यादव के अतिरिक्त सांसद या कुछ विधायकों ने कार्यक्रम में सहभागिता नहीं की जिससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी में ऊपर से सब कुछ साफ दिखाई दे रहा है लेकिन अंदर ही अंदर कुछ न कुछ विरोधावास है। हार-जीत के साथ-साथ कहीं ना कहीं वर्चस्व की जंग भी छिड़ी हुई है।

रिपोर्ट-भूपेन्द्र सोनी/शिवम सोलंकी

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *