0 1 min 2 yrs
Spread the love

विमान हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इस विमान में सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर से तीन लोगों को बचा लिया गया है. हेलिकॉप्टर कुन्नूर से करीब सात किलोमीटर दूर कैटरी के पास एक चाय बागान में एक छोटे से आवास के पास खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर के मलबे में और भी शव फंसे हुए मिले हैं।

हादसे के बाद रक्षा मंत्री जरूरत पड़ने पर कुन्नूर भी जा सकते हैं। उन्होंने पीएम मोदी को हादसे की जानकारी दे दी है। भारतीय सेना का Mi-17V5 सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टरों में से एक है। किसी भी वीवीआईपी दौरे में इसी विमान का उपयोग किया जाता है। यह डबल इंजन का हेलीकॉप्टर है, जिससे एक इंजन में खराबी आने पर दूसरे इंजन के सहारे सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सके। इस हेलीकॉप्टर की तुलना चिनूक हेलीकॉप्टर से की जाती है।

तमिलनाडु में कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र क्र, एल/नाइक विवेक कुमार, एल/नाइक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *