0 1 min 3 yrs
Spread the love

एटा। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर आज फिर जिला प्रशासन ने जीटी रोड स्थित सपा (Samajwadi Party) नेता व पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह यादव की दुकानों पर महाबली चलवाया। जिला प्रशासन की ओर से सपा नेताओं पर कभी मुकदमे तो कभी दुकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है। बता दें कि बीते लगभग चार दिनों में सपा नेताओं पर चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं। वहीं फिलहाल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के मंडी समिति स्थिति मार्केट पर महाबली चलाकर ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर वहाँ के दुकानदारों की सांसें अटकी हैं कि कहीं ऐसा न हो कि और दुकानें तोड़ी जाएं और उनको नुकसान हो। बताते चलें कि अभी कुछ ही दिन पूर्व में इसी मार्केट की 2 दुकानें प्रशासन ने तोड़ी थीं लेकिन और अब कितनी दुकानें टूटेंगी इसका पता नहीं। वहीं जुगेन्द्र सिंह के फार्म हाउस पर भी प्रशासन की नजर है तथा वहां भी नापतोल हो रही है।

जब ‘शान समाचार’ के संवाददाता ने अवैध निमार्ण के ध्वस्तीकरण के विषय में प्रशासनिक अधिकारी एटा डीएम व एडीएम से फोन से सम्पर्क करना चाहा तो दोनों अधिकारियों के सीयूजी नम्बर नहीं उठे। जबकि मुख्यमंत्री के आदेश हैं कि अधिकारियों को सीयूजी नम्बर उठाने होंगे अगर सीयूजी नम्बर नहीं उठाते हैं तो उनके द्वारा जारी किए गए नम्बरों पर शिकायत भी कर सकते हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *