0 1 min 2 yrs
Spread the love

मुंबई। होमोफोबिया, ट्रांसफोबिया और बाइफोबिया को लेकर ‘सिर्फ तुम’ की अभिनेत्री काजल पिसल ने खुलकर अपने विचार पेश किए। उन्होंने कहा कि हर किसी को सुंदर जीवन जीने का अधिकार है। काजल पिसल कहती हैं, “एलजीबीटीक्यू प्लस समुदाय लंबे समय से अपने अधिकारों के लिए लड़ रहा है, कि उनको समाज में समावेश किया जाए। ये लड़ाई उनकी नई नहीं है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनको समाज में बिना भेदभाव के समावेशित करें। मुझे लगता है कि हर किसी के जीवन में संघर्ष होता है। सभी को अपना जीवन अपनी इच्छानुसार जीने का अधिकार है।”

इसे भी पढ़ें: मुंबई दीवानों का शहर और अब मुझे इसकी लत लग गई: चित्रांगदा सिंह

काजल पिसल ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘साथ निभाना साथिया’ और ‘नागिन 5’ जैसे शो में काम कर दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। अभिनेत्री आगे कहती हैं, “समाज के एक सदस्य के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम लिंग के आधार पर भेदभाव न करें। लड़का, लड़की और थर्ड जेंडर सभी समान होते है। मैं अपील करती हूं कि अगर आपके परिवार में भी कोई ऐसा सदस्य है, तो उनसे बात करने की कोशिश करें। उनका समर्थन करें।”

इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी राधिका मदान

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *