0 1 min 2 yrs
Spread the love

एटा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) कल एटा (Etah) आ रहे हैं तथा जवाहर तापीय योजना का उद्घाटन कल यानि 16 अक्टूबर को निश्चित हुआ है। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के पास कई दिन पहले आ चुका था लेकिन जिला प्रशासन व संबंधित विभाग अभी तक कुंभकरण की नींद में सोए हुए थे। मुख्यमंत्री के आने से पहले जीटी रोड जो कई महीनों से टूटा पड़ा था और सभी माननीय नेता और अधिकारी उस रोड पर महात्मा गांधी के … की भांति निकल जाते थे उन्हें उस जीटी रोड की कोई दुर्दशा पर कोई चिंतन नहीं था, आज उसी जीटी रोड की मरम्मत जारी है।

इसे भी पढ़ेंः एटाः आधार अपडेशन के लिए कोई केन्द्र मांगे ज्यादा रुपए तो इस नम्बर पर करें शिकायत

देखने को मिला है कि मुख्यमंत्री योगी के दौरे से पहले जीटी रोड पर पानी डालकर लाल पत्थर, मिट्टी, बालू डालकर रोलर से संबंधित विभाग मरम्मत करवा रहा है और रोड को डामर करके सब चकाचक कर दिया जाएगा जिससे मुख्यमंत्री को उस रोड पर निकलने में हिचकोले न खाने पड़ें। बता दें कि रोड बरसात में और बरसात से पहले पूर्व से क्षतिग्रस्त था। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कांवड़ियों के लिए रास्ते में कहीं भी गड्ढे ना हों, रोड सही हो उसको लेकर के इस जीटी रोड को सही कराया गया था। जैसे ही कांवड़ मेला खत्म हुआ और जीटी रोड में हुए गड्ढों की सुध अधिकारी लेना भूल गए। जिले में अधिकारियों को केवल एक ही काम रह गया है कि माफियाओं को देखना, उनकी जगह को चिन्हित करना और बुलडोजर चलाना जिससे मुख्यमंत्री खुश रहें और उन अधिकारियों की वाहवाही होती रहे। जिले के अधिकारियों को जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं।

इसे भी पढ़ेंः एटा में अब ‘सेवामित्र एप’ के जरिए घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं

इस दौरान जब कुछ राहगीरों से बात की गई तो उन लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अच्छा है जोकि मुख्यमंत्री कल एटा आ रहे हैं, इसी बहाने कम से कम जीटी रोड की दशा तो सुधर रही है और काम शुरू हो गया है। एक राहगीर ने कहाकि भगवान करे इसी प्रकार से मुख्यमंत्री योगी हर महीने जिले में एक बार जरूर आयें तो अधिकारी चुस्त और दुरुस्त भी रहेंगे और सड़कें भी सही हो जाया करेंगी क्योंकि मुख्यमंत्री इसी जीटी रोड से होकर अपने काफिले के साथ निकलेंगे इसलिए जीटी रोड को 24 घंटे के अंदर बनाकर तैयार कर दिया जाएगा और यह दिखा दिया जाएगा कि मुख्यमंत्री जी एटा में कोई भी समस्या नहीं है जबकि एटा में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। एक अन्य युवक ने कहाकि देखने-सुनने वाले लोग बहरे और गूंगे हो चुके हैं तो किससे इसकी शिकायत करें। अब यह भी देखना है कि यह जीटी रोड जाकि 24 घंटे के अंदर बनाया जाएगा वह कितने दिन टिक पाएगा?

इसे भी पढ़ेंः एटाः थानाध्यक्ष के वाराणसी की महिला कांस्टेबल से अवैध सम्बंध, पत्नी ने किया विरोध तो लोहे के पाइप से बुरी तरह पीटा

बता दें कि कांवड़ियों के समय में भी सड़कों को ठीक कराया गया था लेकिन उन सड़कों ने भी कुछ दिनों में ही दम तोड़ दिया। इस जीटी रोड से तमाम लोग गुजरते हैं और भारी वाहन भी लगातार गुजरते हैं जिससे सड़क चंद दिनों में ही टूट जाती है इसकी भरपाई करने के लिए कोई भी अपनी जिम्मेदारी नहीं मानता। अगर बातें करें जल्दी बनने की तो जो रोड 24 घंटे के अंदर बनेगा उस पर कितना खर्चा आ रहा है और कितने दिन तक यह रोड सही रह पाएगा इसकी कोई गारंटी ना विभाग की है और ना ही ठेकेदार की। यह तो आप खुद ही समझ सकते हैं कि अब ये रोड कितने दिन तक बच सकेगा।

इसे भी पढ़ेंः शहर के विजय नगर के शातिरों के काले कारनामों ने पकड़ा तूल, सदर विधायक डेविड बोले- विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कृत्य नहीं होगा बर्दाश्त, हिंदूवादी संगठनों ने दी आन्दोलन की चेतावनी

वहीं, अगर मुख्यमंत्री इस जीटी रोड की वजह किसी और रोड पर भी निकल जाएं जिसके बारे में अधिकारियों को पता न हो तो आपको सही सूरत दिखाई दे जाएगी कि कितनी सड़कें आज की स्थिति में कई सालों से टूटी पड़ी हुई हैं। एक तो सीवर लाइन ने शहर की सड़कों की दशा बिगाड़ दी, दूसरे बरसात में और तीसरे विभाग ने। जो विभाग सरकार का पैसा खर्च कराकर सड़कों को बनाता है और उसकी कोई जवाबदेही नहीं है। आखिर इन सड़कों का क्या मानक है, कितने दिन तक, क्या ठेकेदार इसकी मेंटिनेंस करेगा? कोई पता नहीं सब कुछ रामभरोसे किया जा रहा है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *