0 1 min 2 yrs
Spread the love

मऊ। उत्तर प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी शुरू कर दी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग ने समाजवादी पार्टी के कई नेताओं के ठिकानों पर शनिवार सुबह छापेमारी की है। यह कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिन जगहों पर छापेमारी की जा रही है वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में कई सपा कार्यकर्ताओं के आवास पर छापेमारी की गई है। इसके अलावा अब उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी छापेमारी की जा रही है।

इसे भी पढ़ेंः सब रजिस्ट्रार के तीन ठिकानों पर छापा, नोटों की गड्डियां देखकर हैरान हुए अधिकारी

लखनऊ में आयकर विभाग ने जैनेंद्र यादव के आवास पर छापा मारा है। वहीं, मऊ में सपा नेता राजीव राय के घर पर भी छापेमारी की गई है। आयकर विभाग की छापेमारी के बाद राजीव राय ने कहा कि आयकर विभाग के लोग आए हैं। मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मेरा पास कोई अवैध पैसा नहीं है। लोगों की मदद करना भाजपा को पसंद नहीं गया। उन्होंने कहा कि आज अचानक सुबह किसी विभाग के लोग आए हैं। हमें अंदर जाने नहीं दे रहे, कुछ बता भी नहीं रहे कि क्या कार्रवाई चल रही है। अंदर से दरवाजा बंद है

इसे भी पढ़ेंः बैंक धोखाधड़ी के मामले में कॉर्पोरेशन बैंक के पूर्व अध्यक्ष और दो अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर

इस छापेमारी पर अखिलेश यादव ने सवाल उठा दिए हैं। अखिलेश यादव ने सवाल किया है कि आखिर चुनाव से पहले यह छापेमारी क्यों की जा रही है? इनकम टैक्स के बाद ईडी आएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही इनकम टैक्स अब सक्रिय हो गया है। अभी तो सीबीआई और ईडी की भी टीम आने वाली है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई-आईटी भी अब चुनाव लड़ने आ गए हैं। बीजेपी केवल जनता को परेशान करने का काम करती है। उसने किसानों का अपमान किया है। किसान आंदोलन को कुचलने का काम किया जा रहा है। बीजेपी लगातार भेदभाव करती है। इसके साथ ही उन्होंने अमित शाह की रैली पर भी तंज कसा और कहा कि भाजपा ने निषाद समाज का अपमान किया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *