0 1 min 2 yrs
Spread the love

रांची। रांची मेन रोड स्थित पवनसुत बजरंग बली मंदिर में स्थापित प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के आरोपी रमीज अहमद को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना मंगलवार रात की है, जिसकी खबर बुधवार को शहर में फैलते ही सनसनी फैल गयी। लोग बड़ी संख्या में मंदिर के पास जुट आये। घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी तुरंत एक्टिव हो गई। एहतियात के तौर पर रांची के मेन रोड इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। बुधवार दोपहर पुलिस और सुरक्षा बलों ने मेन रोड में अल्बर्ट चौक से एकरा मस्जिद तक फ्लैग मार्च किया। पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंदिर में तोड़-फोड़ करने वाले युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस-प्रशासन ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत भी शुरू करा दी है।

इसे भी पढ़ेंः यूपी के बदायूं में प्यार में रोड़ा बने बेटे को मां ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

इधर रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि हमलावर युवक की मेडिकल जांच हो कि वह मानसिक तौर पर विक्षिप्त है या नहीं। इस घटना के पीछे अन्य लोग भी हो सकते हैं। उनकी पहचान कर पुलिस को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इस घटना को सरकार की तुष्टिकरण की नीति का परिणाम बताया है। वह अपने समर्थकों के साथ मंदिर के पास पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब पूरी रांची उत्सवी माहौल में है, तब मेन रोड में इस तरह की घटना चिंताजनक तो ही है, यह कानून-व्यवस्था की लचर स्थिति का भी भी परिचायक है। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा है कि जब जेहादी उपद्रवियों पर नरमी और इन्हें रोकनेवालों पर कार्रवाई होगी, तो इनका मनोबल बढ़ेगा ही। हनुमान जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की घटना ऐसे तत्वों के प्रति नरमी का ही नतीजा है। ये हर दिन सरकार को ललकार रहे हैं और तुष्टिकरण से पीड़ित हेमंत सरकार बेचारी बनी हुई है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *