0 1 min 8 mths
Spread the love

एटा। शहर में देर रात से लगातार हो रही बारिश से शहर के वाशिंदों का जीवन नारकीय हो गया। जहां पानी सड़कों और गलियों में भरा हुआ था तो वहीं शहर में कई जगह दुकानों और घरों में पानी भर गया, तो वहीं दूसरी ओर शहर की बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई। शहर में समय से नालों की सफाई न होना सबसे बड़ी समस्या है जिससे जनता को बरसात में पूर्व की भांति जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जहां नालों की पूर्व अध्यक्ष के समय से ही सफाई व्यवस्था ध्वस्त थी तो वहीं वर्तमान अध्यक्ष के समय में भी यही हाल है। सिर्फ चुनिंदा नालों की सफाई करके इतिश्री कर दी गई है।

शहर के मुख्य मार्ग घंटाघर पर बारिश के चलते हुआ जलभराव.

बताते चलें कि शहर में हो रही बारिश की वजह से सीवर लाइन की कलई खुल गई है। पूरा शहर जलमग्न हो गया। घंटाघर मेन मार्केट में ढाई से तीन फुट तक पानी भरने से गाड़ियों के पहिए बीच रोड पर ही थम गए, कमोवेश यही स्थिति रेलवे रोड, बाबूगंज, हाथीगेट, गांधी मार्केट, कचहरी रोड, आगरा रोड, वनगांव रोड, निधौली रोड सहित शहर के हर गली, मोहल्ले की रही।

कचहरी रोड स्थित एक घर में घुसा बारिश का पानी.

शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति घंटों के लिए बाधित रही तो कुछ मोहल्लों में बिजली की आंखमिचौली ने लोगों के रोजमर्रा के कामों को रोक दिया, लोग पीने के पानी को भी तरस गए। खबर लिखे जाने तक कुछ मोहल्लों की विद्युत व्यवस्था सही नहीं हो पाई थी। बारिश के रुकने के बाद गली, मोहल्लों और बाजारों का पानी उतरना शुरू हो चुका था। बाजार में ग्राहकों की आवाजाही भी कम है, लोग सिर्फ जरूरत का सामान लेने ही बाजार में निकले हैं। बाजार में काफी तादाद में दुकानें बंद दिखाई दीं तो बहुत से दुकानदारों की दुकानों में पानी भर गया। जिसे वह स्वजनों के सहयोग से निकाल रहे हैं। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है।

(रिपोर्ट-सौरभ दत्त मिश्रा)

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *