0 1 min 2 yrs
Spread the love

कई बार कुछ रईस लोगों के यहां पले हुए डॉग्स को देखकर लोग कहने लगते हैं कि वे भी इसी कुत्ते जैसी ज़िंदगी चाहते हैं. खैर, ये तो मज़ाक की बात है, लेकिन जापान (Japanese Man Always Wears Dog Costume) के एक शख्स ने इस बात को बेहद गंभीरता से लिया और वो अच्छी-खासी रकम खर्च (11 Lakh Ultra-Realistic Dog Costume) कर इंसान से कुत्ता बन चुका है.

इसे भी पढ़ें: लंदन से ‘पटना’ कार से पहुंची ये लड़की, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आप उसे देखकर यकीन ही नहीं कर पाएंगे कि वाकई ये कुत्ते (Man Lives Life of Dog) की कोई नस्ल नहीं, बल्कि एक इंसान है.तोको नाम के जापानी ट्विटर (Twitter Viral) यूज़र ने लोगों को अपना ये रूप दिखाकर दंग कर दिया. उसका कहना है कि वो बचपन से ही जानवरों की ज़िंदगी जीना चाहता था और उसे कुत्तों से खासा प्यार था. ऐसे में उसने अपना रूप बदलने के लिए स्पेशल इफेक्ट्स वर्कशॉप Zeppet से संपर्क किया और अपने लिए एक अल्ट्रा रियलिस्टिक डॉग कॉस्ट्यूम बनवाया. इसे पहनने के बाद उसे कोई भी इंसान नहीं समझता.

इसे भी पढ़ें: OMG! ये महिला अपने घर के साथ अपने पति को भी बेचना चाहती है, जानें पूरा मामला

तोको नाम के शख्स की इस अजीबोगरीब इच्छा को पूरा करने के लिए Zeppet ने उससे अच्छी-खासी रकम मांगी. तोको ने उन्हें कुल 2 मिलियन येन यानि भारतीय मुद्रा में 11 लाख 63 हज़ार रुपये फीस के तौर पर दिए और अपने लिए बिल्कुल ओरिजनल दिखने वाला डॉग कॉस्ट्यूम बनवाया.

इसे भी पढ़ें: पुरुष और स्त्री दोनों के गुप्तांग के साथ जन्मा बच्चा तो परिजनों ने मां और बच्चे को त्यागा

तोको का ये कॉस्ट्यूम इतना जबरदस्त है कि उसे पहनने के बाद वो कहीं से भी इंसान नहीं लगता. कंपनी का कहना है कि उन्हें ये कॉस्ट्यूम बनाने में बहुत मेहनत लगी, क्योंकि इंसान और कुत्तों में काफी अंतर होता है और तोको चाहते थे कि इस कॉस्ट्यूम को पहनने के बाद वे बिल्कुल डॉग जैसे लगें.

इसे भी पढ़ें: अपने गंदे-बदबूदार मोज़ों को बेचकर हजारों रुपए कमाता है ये युवक

तोको की सनक को पूरा करने के लिए वर्कशॉप की ओर से सिंथेटिक फर का इस्तेमाल किया गया और छोटी से छोटी डिटेल पर भी बारीकी से काम किया गया. कुल 40 दिन के बाद ये कॉस्ट्यूम बनकर तैयार हुआ. इसके बाद तोको ने इसे पहना और ट्विटर पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने यूट्यूब पर अपनी नई ज़िंदगी की अपडेट्स देने के लिए चैनल भी बनाया. जापान के नेशनल टीवी पर भी वे आए और सोशल मीडिया पर तो उनके इस अजीबोगरीब प्रयोग की चर्चा खत्म ही नहीं हो रही.

इसे भी पढ़ें: सावधान! इन नंबरों पर अगर कॉल की तो पीछे पड़ जाएंगी शैतानी और राक्षसी ताकतें, जा सकती है जान!

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *