0 1 min 2 yrs
Spread the love

लखनऊ। ADG प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया है कि आज UPTET की परीक्षा 2 पालियों में होनी थी जो कि 2336 सेंटर पर परीक्षा होनी थी जिसमें 1999418 परीक्षाथियों को परीक्षा देनी थी। योगी सरकार में किसी भी परीक्षाएं नकल नहीं हुई है इसलिए परीक्षाओं में सॉल्वड गैंग्स को पकड़ने के लिए हमने एक जाल बिछाया। बीती रात से अभी तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से 23 लोगों को पकड़ा गया है। लखनऊ से चार मेरठ से 3 वाराणसी और गोरखपुर में दो व्यक्तियों को पकड़ा है, कौशांबी से एक व्यक्ति और प्रयागराज से 13 लोगों को पकड़ा गया है। इन सभी लोगों को एसटीएफ ने पकड़ा है। इन लोगों के पास से पेपर की फोटो कॉपी बरामद हुई है। इन कागजों को शासन से शेयर करने के बाद पता चला कि यह टीटी के प्रश्नपत्र थे इसलिए शासन ने फैसला लिया कि इन परीक्षाओं को रद्द किया जाए और अगले 1 महीने के भीतर यह परीक्षा दोबारा कराई जाएगी।
दोबारा कराए जाने वाली परीक्षा पर पूरा खर्च सरकार उठाएगी, छात्रों को किसी भी तरह का कोई फॉर्म नहीं भरना होगा और ना ही कोई फीस देनी होगी। आज पेपर देने आने वाले बच्चों को अपने घर तक जाने के लिए बसों में नि:शुल्क सुविधा मिलेगी। इस पूरे प्रकरण की जांच एसटीएफ द्वारा की जाएगी वहीं, इस पूरे प्रकरण में किसी भी को बख्शा नहीं जाएगा। पकड़े गए लोगों के पास से मोबाइल फोन पेपर की फोटो कॉपी बरामद हुई है। पकड़े गए लोग यूपी के अलावा बिहार से भी ताल्लुक रखते हैं। इस तरह के पेपरों में सॉल्वर गैंग को बैठाकर पेपर दिलाया जाना था, कई जगहों पर वॉलपेपर लोगों तक पहुंचाया जाना था।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *