0 1 min 2 yrs
Spread the love

एटा। जनपद में आजकल रामलीला (Ramleela) का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। रामलीला का श्रीगणेश पूजन होने के बाद आज राम बारात का आयोजन एटा शहर में बहुत धूमधाम के साथ शहर की मुख्य सड़कों से होता हुआ कैलाश मंदिर पर पहुंचा। जहां पर कमेटी व समाजसेवियों द्वारा जनकपुरी को सजाया गया। जनकपुरी में काफी संख्या में लोग देखने के लिए पहुंच रहे थे। सबसे बड़ी बात यह है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 लड़के और 5 लड़कियों का विवाह कमेटी के द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है। इसमें कोई भी खर्चा लड़की पक्ष और लड़का पक्ष से नहीं लिया जाता। सारा खर्च समाजसेवी और कमेटी के लोग ही उठाते हैं तथा वर-वधु के लिए गृहस्ती के सामान सहित अन्य जरूरी सामान भी दे रहे हैं। जिस प्रकार लोग अपनी बेटियों की शादी में व्यवहार देते हैं उसी प्रकार जनकपुरी में जनता भी लिफाफे में व्यवहार देकर पुण्य कमा रही थी। जो भी कोई पुरस्कार या दान दे रहा था तो उसको लिखने के लिए एक युवक को भी बैठाया गया था, वह दान देने वाला का नाम, पता नोट कर रहा था। पूरा कार्यक्रम बहुत ही सुंदर तरीके से मनाया गया। जनकपुरी में जहां भगवान श्रीराम की बारात पहुंची वहां ‘जय श्रीराम’ के नारे लगने लगे। कार्यक्रम की भव्यता देखने लायक थी। लोगों का जनसमूह उमड़ चुका था। कमेटी के द्वारा आगंतुकों के लिए खाने की भी व्यवस्था थी।

इसे भी पढ़ेंः टीवी पर अभद्र भाषा जहर, एंकर की भूमिका महत्वपूर्ण: सुप्रीम कोर्ट

यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता प्रमोद गुप्ता व पंकज गुप्ता के नेतृत्व में सम्पन्न हो रहा था। जो लोग जनकपुरी में पहुंच रहे थे वह कुछ न कुछ पुरस्कार देकर ही जा रहे थे। पूरा वातावरण राममय हो रहा था। लोगों की भीड़ बता रही थी कि किस प्रकार सनातन धर्म के मानने वाले प्रभु श्रीराम को कितना स्नेह करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश गुप्ता, हितेंद्र गुप्ता कल्लू, संतोष गुप्ता, कल्लू सभासद, मिल्की जैन, राकेश कुमार वार्ष्णेय, चेतन वार्ष्णेय, टिल्लू अग्रवाल, बृजबाला वशिष्ठ, रिंकी ठाकुर, अनुज जैन, नीरज गुप्ता, यतेंद्र, अनिल जैन, संतोष, सुरेश चंद्र गुप्ता आढ़तिया सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस दौरान ‘शान समाचार’ (Shan Samachar) पत्र के प्रधान सम्पादक महेश सोलंकी ने 10 टिफिन सेट व नगद राशि वर-वधू के लिए भेंट की। वहीं वर-वधू के लिए पंखा सेट राजीव राजोरिया ने दिया। बर्तन का सेट गुप्त दान किया गया। पांच बर्तनों का सेट सुधीर पालीवाल ने दिया तो वहीं रामकथा कमेटी द्वारा पांच सिलाई मशीन वर-वधु के लिए दी गईं। संतोष कुशवाहा ने बर्तन के 5 सेट भेंट किए। तथा पांच कुर्सी सेट दिए गए।

इसे भी पढ़ेंः बजरंग बली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर लोगों का फूटा गुस्सा, आरोपी गिरफ्तार

कार्यक्रम में पांच जोड़े शादी के बंधन में बंधे। पंवास निवासी दो भाईयों नरेंद्र कुमार व श्यामवीर पुत्रगण लालराम का विवाह मोहनपुर निवासी दो बहनों क्रमशः रेखा व शिखा पुत्री फुलवारीलाल के साथ हुआ। नईबस्ती निवासी अतुल कुमार पुत्र कैलाश चन्द्र का विवाह भगीपुर निवासी दुर्गा पुत्री कैलाश चन्द्र के साथ हुआ। रेवाड़ी मोहल्ला निवासी सुनील पुत्र रामपाल का विवाह मानिकपुर निवासी कौशल्या पुत्री फूलसिंह के साथ हुआ। बहोड़ीडाडा नसीरपुर, फिरोजाबाद निवासी ब्रजेश पुत्र पप्पू सक्सेना का विवाह भगीपुर निवासी नीतू पुत्री लालाराम के साथ हुआ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *