0 1 min 1 yr
Spread the love

एटा। गाजीपुर की शबनम अब हिंदू धर्म अपनाकर नेहा पाठक बनना चाहती है। धर्म परिवर्तन के लिए शबनम ने प्रशासन से अनुमति मांगी है। शबनम का आवेदन मिलने के बाद डीएम ने सार्वजनिक नोटिस जारी किया है, जो डीएम कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है। उसमें लिखा है अगर इसमें किसी को कोई आपत्ति हो तो दे सकता है। समय अवधि पूरी होने के बाद उन्हें हिंदू धर्म का प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।

एटा महोत्सव में पंजाबी सिंगर ज्योतिका टांगरी ने मचाया धमाल

एटा (Etah) के जैथरा थाना क्षेत्र का युवक हरियाणा के मानेसर में काम करता था। जहां पर उसकी मुलाकात गाजीपुर की रहने वाली शबनम से हो गई। शबनम अपनी बड़ी बहन के साथ मानेसर में रहती थी। दोनों लोग यूपी के होने के कारण अक्सर मिलने लगे। इसी दौरान उन्हें प्यार हो गया। जब बात शादी पर पहुंचीं तो दोनों परिवार शादी के लिए तैयार नहीं थे। वह शादी का पूरी तरह से मन बना चुके थे। जिसके चलते उन्होंने हाईकोर्ट की शरण भी ली।

एटाः कुत्ते को टहलाने रेलवे पटरी पर गए 5वीं कक्षा के छात्र की ट्रेन से कटकर मौत

वहां पर आवेदन दिया गया, जिसमें शबनम ने हिंदू धर्म अपनाने की मंशा जाहिर की। जिसके बाद उन्हें सलाह दी गई कि अगर हिंदू धर्म अपनाना है तो इसके लिए संबंधित जनपद के डीएम को आवेदन देना होगा, तभी शबनम ने जिलाधिकारी को अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ आवेदन पत्र दिया। इसमें स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाने की बात कही गई।

यूपी के कासगंज में लवजिहाद के फर्जी मामले में मुस्लिम कारोबारी को फंसाने वाली महिला गिरफ्तार

डीएम ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए एडीएम प्रशासन को नामित कर दिया। डीएम ने नेहा के नाम से नोटिस जारी किया है। इसमें कहा कि अगर किसी को इस संबंध में किसी को कोई भी आपत्ति हो तो वह दर्ज करा सकता है।
गौरतबल है कि एटा जिले में अब तक का यह पहला धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। अभी तक किसी ने भी धर्म बदलने के लिए आवेदन नहीं दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि सार्वजनिक नोटिस बोर्ड में यह नोटिस पढ़कर कोई भी चौंक जाता है। कलेक्ट्रेट पर सभी लोग गौर से पढ़ते हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *