0 1 min 3 yrs
Spread the love

नईदिल्ली। छावला पुलिस को बीती रात साढे आठ बजे के करीब जानलेवा हमले में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र राणा के नेतृत्व में मौके पर पुलिस के एसआई सुरेश ने दो युवतियों सहित एक युवक को घायल अवस्था में देखा। आनन-फानन में दोनों को पास के राव तुला राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिनको बाद में सफदरजंग अस्पताल मे स्थानांतरित कर दिया गया। द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया घायल पीड़िता की पहचान रूबी (18) कंगनहेड़ी गांव से दूसरा घायल आरोपी जिसका नाम रामू (38) भरतपुर गांव का निवासी है, वहीं तीसरी घायल पीड़िता का नाम लाली उम्र (40) कंगनहेड़ी गांव से वह घायल युवती रूबी की मां है। पीड़िता लाली ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा वह विधवा है और परिवार चलाने के लिए खेत-मजदूरी का काम करती है। आरोपी रामू उसके स्वर्गीय पति का दोस्त था और वह उनके घर आता जाता था और शाम आठ बजे के करीब वह मेरे घर पर आया और उसने अपनी उम्र से बीस साल छोटी मेरी 18 साल की बेटी रूबी से शादी करने की इच्छा जाहिर की मेरे मना करने पर गुस्से में आकर उसने मेरी बेटी रूबी को मारने के लिए उस पर पास में पडे तेज धारदार हथियार लोहे की दाराती से जानलेवा हमला कर दिया। जब मैंने अपनी बेटी को छुड़ाना चाहा तो उसने मुझ पर भी दाराती से वार कर दिया। अपनी बेटी को छुड़ाने के लिए मैंने शोर मचाते हुए उस पर वार किया, शोर व चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने दोनों मां-बेटी को आरोपी के चंगुल से छुड़वाकर पुलिस को इस जानलेवा हमले के बारे में सूचित किया। पुलिस ने पीड़ित मां लाली के बयान पर यू/एस 307 धारा तहत हत्या-प्रयास का मामला दर्ज करके सफदरजंग में घायल आरोपी को पुलिस की निगरानी में रखा गया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *