0 1 min 2 yrs
Spread the love

मोहाली। शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को बड़ा झटका लगा है। ड्रग्स मामले में मोहाली ज़िला अदालत ने बिक्रम सिंह मजीठिया की न्यायिक हिरासत 22 मार्च तक बढ़ा दी है। इससे पहले मजीठिया को 24 फरवरी को दो हफ्तों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। उन्होंने मादक पदार्थ के मामले में मोहाली अदालत में आत्मसमर्पण किया था। अदालत ने 25 फरवरी को मजीठिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। उच्चतम न्यायालय ने हाल में पंजाब पुलिस को पंजाब के पूर्व मंत्री को मादक पदार्थ मामले में 23 फरवरी तक गिरफ्तार न करने का निर्देश दिया था ताकि वह राज्य में चुनाव प्रचार में हिस्सा ले सकें।

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली के CM केजरीवाल और उनके परिवार ने मेडिकल रिम्बर्समेंट क्लेम के लिए अब तक लिए 11 लाख से ज्यादा रुपए, RTI से हुआ खुलासा

पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान बिक्रम सिंह मजीठिया पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जबरदस्त तरीके से हमलावर थे। कांग्रेस के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार बिक्रम मजीठिया पर ड्रग्स मामले में आरोप लगाते रहे हैं। हालांकि अमृतसर पूर्व से बिक्रम सिंह मजीठिया नवजोत सिंह सिद्धू के ही खिलाफ ताल ठोक रहे हैं। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल और उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल ने पटियाला जेल में बिक्रम सिंह मजीठिया से मुलाकात की थी। आपको बता दें कि हरसिमरत कौर बादल विक्रम सिंह मजीठिया की बहन है। बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा पर मजीठिया के खिलाफ ‘‘झूठा’’ मामला दर्ज कराने का आरोप लगाया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *