0 1 min 2 yrs
Spread the love

एटा। “ग्रेट स्कूल ग्रेट फ्यूचर” के संकल्प पर चलते हुए माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, आगरा रोड, एटा ने स्मार्ट टीचिंग की बदौलत एक ही वर्ष में बहुत नाम कमाया है। माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल प्रत्येक नित नए आयोजन करता रहता है। इसी क्रम में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भी गरिमामय आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज़ी स्कूल की शिक्षिकाओं ने सभी महिलाओं का तिलक करने के बाद बैज लगाकर स्वागत किया गया।

इसे भी पढ़ेंः दुर्गा मंदिर के ‘दो शेरों’ ने एटा पुलिस को रास्ता बताकर भटकी मासूम बालिका को परिजनों से मिलाया

सर्वप्रथम ज़ी स्कूल के प्राचार्य धनंजय शर्मा ने स्वागत भाषण में कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। स्कूल के विज़न और मिशन को सबके सामने रखने के बाद कार्यक्रम की मुख्यवक्ता ज़ी लर्न लिमिटेड, नोएडा की स्कूल डायरेक्टर जसविन्दर सेठी का परिचय कराया। उन्होंने ज़ी स्कूल की उच्च गुणवत्ता युक्त अत्याधुनिक शिक्षण पद्धति का परिचय देते हुए शिक्षा योजना पर भी प्रकाश डाला। माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल केवल अत्याधुनिक शिक्षण ही नहीं प्रदान करता बल्कि छात्रों को बचपन से ही उत्तम संस्कार भी देता है और यही हमारी विशिष्टता है। सेठी ने कहा कि महिला दिवस का आयोजन महिला शक्ति को जागरूक करने और उनको आगे बढ़ाने में सहायक होता है। इसके आयोजन का उद्देश्य नई लड़कियों में आत्मसम्मान के भाव को जगाना है।

इसे भी पढ़ेंः एटा में ट्रक चालक की हत्या करने वाले 3 आरोपी दबोचे, 2 फरार, शराब बनी थी हत्या की वजह

इसके बाद मुख्य अतिथि महिला थाना एसओ नंदिनी सिंह ने आज के सन्दर्भ में महिलाओं की शिक्षा-दीक्षा और उनके अधिकारों पर चर्चा की। इससे पूर्व स्कूल प्रबन्धन की सदस्या अनुपम ने क्षेत्रीय स्कूल डायरेक्टर जसविन्दर सेठी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उसके बाद नंदिनी सिंह तथा मनोरमा सिंह का भी पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

इसे भी पढ़ेंः एटा के इस गांव में घुसा बाघ, कड़ी मशक्कत के बाद 5 जिलों की वन विभाग की टीम ने किया कैद, वन संरक्षक अदिति शर्मा स्वयं उतरीं ‘डेंजर जोन’ में

कार्यक्रम के अगले चरण में मनोरंजक खेलों का आयोजन हुआ जिसमें सभी छात्रों की माताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसके बाद गायत्री को लेडी ऑफ द विमंस डे चुना गया। इसके बाद प्राचार्य ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कर्यक्रम के समापन पर सभी महिलाओं का अतिथियों व प्राचार्य के साथ ग्रुप फोटो हुआ तथा सभी आगंतुकों को अल्पाहार कराया गया।

इसे भी पढ़ेंः जूता व्यवसायी हत्याकाण्डः बहन का प्रेमी ही निकला हत्यारा, शादी न होने की वजह से मारी थी गोली

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *